Royal Enfield shotgun 650 क्या है कीमत स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जनवरी 2024 में होगी लॉन्च

 Royal Enfield shotgun 650  कीमत स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जनवरी 2024 में होगी लॉन्च



रॉयल एनफील्ड ने अपनी एक शानदार बाइक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को जनवरी 2024 में लॉन्च कर सकती है जो की काफी शानदार बाइक है रॉयल एनफील्ड की तरफ से 650 सीसी  बाइक लुक्स के मामले में काफी शानदार है लुक्स के साथ-साथ इसमें पावर भी दमदार दिया गया है जो की बाइक राइडर्स को एक अनोखा अनुभव देने वाला हैआज हम आपको रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की कीमत क्या है स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताएंगे  

Royal Enfield shotgun 650 price in India

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 भारत में बहुत जल्द ही लॉन्च हो सकती है लोग इस बाइक को लेने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक दिख रह कंपनी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक को जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है कंपनी के अनुसार इसकी भारत में ऑन रोड कीमत ₹ 3 लाख से 3.50 लाख रुपए के बीच होगी


Royal Enfield shotgun 650 specification and features




Royal Enfield shotgun 650 engine 


Royal Enfield  shotgun 650 इस बाइक में 647.95 cc का ड्यूल सिलेंडर, अयल-कूल्ड इंजन है, जो 46.4 bhp और   52.2 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसका 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स इस बाइक में आपको देखने को मिलेगा


Royal Enfield shotgun 650 mileage 


Royal Enfield shotgun 650 सड़कों पर इस बाइक की माइलेज आपको लगभग 20 से 30 kmpl है 


Royal Enfield shotgun 650 breaks 

Royal Enfield  shotgun 650 बाइक में आपको फ्रंट और रियल दोनों में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगा जो की डुएल चैनल ABS मॉडल पर काम करता है



 Royal Enfield shotgun 650 suspension

 इस बाइक में आपको फ्रंट सस्पेंशन Showa separate function USD forks मिल जाएगा जबकि रिअर सस्पेंशन में आपको Showa twin shocks सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा जो की काफी शानदार है आपको रोड पर थोड़ी भी झटके महसूस नहीं होने देगा ऑफ रोडिंग में भी काफी ज्यादा कंफर्ट देगा


Royal Enfield shotgun 650 features

इस बाइक में आपको हेडलैंप्स और टेल लाइट दोनों ही एलईडी देखने को मिल जाएगा इस बाइक की इंस्ट्रूमेंट कंसोल की बात करें तो इस बाइक में सेमी डिजिटल मिल जाएगा इस बाइक का वजन 240 Kg है।













Post a Comment

0 Comments