TVS rider 125 cc बाजार मैं चल रहा है Trending मैं मात्र 4063 की EMI कीमत पर ले जाइए अपने घर

 


TVS rider 125 cc बाजार में मचा रहा है धमाल मात्र 4049 की EMI कीमत पर ले जाइए अपने घर 

TVS Rider 125 CC एक लोकप्रिय बाइक है  जिसे कि भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है साल दर साल इसकी लगातार बिक्री बढ़ रही है इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन, कंफर्टेबल राईडिंग एक्सपीरियंस लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। ये बाइक दमदार 125cc इंजन के साथ आती है इस बाइक में आपको माइलेज के साथ-साथ स्मूथ रीडिंग का भी मजा मिलेगा फीचर्स  की बात करें तो इसमें आपको LED हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और अलॉय व्हील्स राइडर्स को एक प्रीमियम फील देते हैं। सुरक्षा के लिए, डिस्क ब्रेक और उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर, TVS Rider 125 cc  एक विश्वसनीय, स्टाइलिश और वैल्यू-फॉर-मनी बाइक है जो राइडर्स के लिए आकर्षक है।



TVS Rider 125 cc bike price 


TVS Rider 125cc bike  के बेसिक मॉडल सिंगल डिस्क बाइक की  कोलकाता पश्चिम बंगाल में ऑन रोड कीमत  1,17,946 रुपए हैं अलग-अलग राज्यों में कीमत थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है लेकिन इस बाइक को आप 4063 के EMI प्लान पर आप अपने घर ले जा सकते हैं

TVS Rider 125 CC EMI plan

TVS rider 125 CC को अगर आप EMI प्लान पर लेना चाहते हैं तो अगर आप 10400 का डाउन पेमेंट करते  हैं तो जो आपकी  loan EMI बनेगी वह होगी 1,07,546 रुपए होगी  अगर आप अपनी EMI 36 माह की बनाते हैं यानी की 3 साल की तो आपको 4063 प्रति माह EMI के रूप में देना पड़ेगा जो की 12% के इंटरेस्ट रेट पर होगा 

TVS Rider 125cc bike इंजन,स्पेसिफिकेशन,फीचर्स 

TVS Rider 125cc engine 

TVS Rider 125cc  बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिल जाएगा जो की 10.8 Nm टॉर्क के साथ 11 bhp का पावर जेनरेट करती है यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है

TVS Rider 125cc mileage 

TVS Rider 125cc को लोग अच्छे लुक्स के साथ-साथ इसके माइलेज के लिए भी पसंद करते हैं भारतीय सड़कों पर इस बाइक की माइलेज आपको लगभग 60 से 65 किलोमीटर/ लीटर मिल जाएगा जो की काफी अच्छा माइलेज है 

TVS Rider 125 CC breaks 

TVS raider 125cc बाइक में आपको फ्रंट डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगा बेसिक मॉडल को छोड़करअन्य तीन मॉडल में आपको रियल डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाएगा इसमें आपको ABS ब्रेकिंग सिस्टम नहीं मिलता है

TVS Rider 125 cc styling 

इस बाइक में आपको  LED हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, और एलॉय व्हील्स जैसी विशेषताएं देखने को मिल जाएगी जो की राइडर्स को प्रीमियम फील देती है।



TVS Rider 125 cc suspension

 इस बाइक में आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे डबल शॉक अब्सोर्बर्स। देखने को मिल जाएगा जो की काफी शानदार है टेलीस्कोपिक सस्पेंशन की वजह से इसमें राइडर को बाइक राइड करने में कोई भी परेशानी नहीं होती है


TVS Rider 125 cc comparison

भारत में 125 सीसी के सेगमेंट में काफी ज्यादा बाइक्स मौजूद हैं लेकिन लुक्स और कंफरटेबल की बात करें तो टीवीएस राइडर एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है भारत में टीवीएस 125 सीसी बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर 125 सीसी और होंडा एसपी शाइन 125 सीसी से रहता है



Post a Comment

0 Comments