रेलवे ग्रुप डी परीक्षा सिलेबस 2023 railway group D syllabus

 रेलवे ग्रुप डी परीक्षा सिलेबस  railway group D syllabus



रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी छात्रों को रेलवे ग्रुप डी की नई वैकेंसी का बेसब्री से इंतजार है रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 2023 24 की अधिसूचना कभी भी जारी किया जा सकता है ऐसे मेंअगर आपको पहले से ही ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले सिलेबस का पता हो तो आप की तैयारी और भी अच्छे से हो सकती है  आप परीक्षा से पहले ही अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं जिससे कि आपका आने वाली ग्रुप डी की नई वैकेंसी में आसानी से सिलेक्शन हो पाए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए जो सिलेबस जारी किया गया है  वह पूरा सिलेबस हम आपके लिए लेकर आए हैं


रेलवे ग्रुप डी सिलेबस 2023 - 24 Railway Group D sallybus


 रेलवे ग्रुप डी की वैकेंसी काफी ज्यादा संख्या में निकल जाती है 2019 में लगभग 103 रिक्त पदों की भर्ती की गई थी जिसमें की ट्रैक मेंटेनर , हेल्पर ,पोर्टर ,असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, हॉस्पिटल अटेंडेंट जैसे विभिन्न पदों पर भारती की गई थी पिछली वैकेंसी में लगभग एक करोड़ अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था तो आप सोच सकते हैं ग्रुप डी परीक्षा में नौकरी लेने के लिए कितनी ज्यादा संख्या में लोग फॉर्म अप्लाई करते हैं ऐसे में वही छात्र नौकरी ले पाते हैं जो कि पहले से ही इस परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहे हैं इसलिए हम आपके लिए ग्रुप डी सिलेबस की पूरी जानकारी लेकर आए हैं 


ग्रुप डी चयन प्रक्रिया selection process of group D


• लिखित परीक्षा CBT 1 (computer based test 1)

• शारीरिक क्षमता (physical efficiency test )

• merit list

• document verification

• medical

• final selection

ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न Railway Group D exam pattern 

ग्रुप ग्रुप डी परीक्षा 100 नंबर कि होगी जिसमें की प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1 नंबर दिया जाएगा और  3  प्रश्न के गलती होने पर एक नंबर काट लिया जाएगा

• mathematics  25 marks

• reasoning 30 marks

• general science 25 marks

• general knowledge and current affairs  - 20 Marks

Duration परीक्षा के लिए समय अवधि - 90 minutes

 रेलवे ग्रुप डी सिलेबस Railway Group D syllabus 2023 - 24

रेलवे ग्रुप डी सिलेबस गणित ( railway group D syllabus mathematics )


1 संख्या प्रणाली (Number System)

2 दशमलव (Decimals)

3 LCM

4 अनुपात और अनुपात (Ratio & Proportion)

5 क्षेत्रमिति (Mensuration)

6 समय और दूरी (Time & Distance)

7 लाभ हानि (Profit & Loss)

8 ज्यामिति और त्रिकोणमिति (Geometry & Trigonometry)

9 वर्गमूल (Square Root)

10 कैलेंडर और घड़ी (Calendar & Clock)

11 BODMAS

12 भिन्न (Fractions)

 13 HCF

 14 प्रतिशत (Percentage)

 15 कार्य समय (Time & Work)

 16 SI- CI

 17 बीजगणित (Algebra)

 18 प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary Statistics)

 19 आयु गणना (Age Calculations)

20 पाइप और सिस्टर्न (Pipes & Cisterns) 


आरआरबी ग्रुप डी सिलेबस: जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (RRB Group D Syllabus: General Intelligence and Reasoning)

Reasoning

Analogies

Coding-Decoding

Relationships

Jumbling

DI & Sufficiency

Similarities & Differences

Classifications

Statement- Argument & Assumptions

Alphabetical Series

Mathematical Operations

Syllogism

Venn Diagram

Conclusion

Decision Making

Numerical Series

Analytical Reasoning

Directions

आरआरबी ग्रुप डी सिलेबस: सामान्य विज्ञान (RRC Group D Syllabus: General Science)

ग्रुप डी परीक्षा में सामान्य विज्ञान के तीन अंगों को पूछा जाता है जिसमें की भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान शामिल है सामान्य विज्ञान ग्रुप डी में कक्षा दसवीं के स्तर तक पूछा जाता है अगर आप कक्षा दसवीं तक के विज्ञान की पुस्तकों को अच्छी तरीके से पढ़ा है तो आप बहुत ही आसानी से ग्रुप डीपरीक्षा को निकाल सकते हो ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान के हर एक सवाल का जवाब आप बिलकुल आसानी से दे सकते हो


आरआरबी ग्रुप डी सिलेबस: फिजिक्स (RRC Group D Syllabus: Physics)

इकाई और माप

बल और गति के नियम

कार्य, ऊर्जा और शक्ति

गुरुत्वाकर्षण

दाब

ध्वनि

तरंग

ऊष्मा

घर्षण

प्रकाश- परावर्तन और अपवर्तन

धारा बिजली

चुंबकत्व

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव

वैज्ञानिक उपकरण

आविष्कार

भौतिकी से संबंधित महत्वपूर्ण खोज

ऊर्जा के स्रोत

आरआरबी ग्रुप डी सिलेबस: केमिस्ट्री (RRB Group D Syllabus: Chemistry)

पदार्थ

परमाणु और अणु

परमाणु की संरचना

रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण

तत्वों का आवधिक वर्गीकरण

रासायनिक संबंध

ऑक्सीकरण अवकरण

दहन

अम्ल, क्षार और लवण

विद्युत-अपघटन

कार्बन और उसके यौगिक

ईंधन

धातुकर्म

सिंथेटिक फाइबर और प्लास्टिक

धातु और अधातु

रसायन विज्ञान के सामान्य तथ्य और खोज


आरआरसी ग्रुप डी सिलेबस: सामान्य जागरूकता (RRB Group D Syllabus: General Awareness)

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के करंट अफेयर्स (Science and Technology Affairs)

खेल (Sports)

संस्कृति (Culture)

व्यक्तित्व (Personalities)

अर्थशास्त्र (Economics)

राजनीति और महत्व का कोई अन्य विषय (Politics and any other subject of importance)


निष्कर्ष

हमने आपको ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए सिलेबस की पूरी जानकारी विस्तार में दी है अगर आप ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हो तो आप इन सभी टॉपिक को बिल्कुल ही अच्छे से पढ़ो ग्रुप डी परीक्षा आप आसानी से निकाल सकते हो


धन्यवाद।




Post a Comment

0 Comments