Railway group D new vecancy 2023 official notification जल्द होगी 1 लाख 70 हजार पदों पर भर्ती जानिए पूरी जानकारी

रेलवे ग्रुप डी में होगी 1 लाख 70 हजार पदों पर भर्ती  2024

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि रेलवे में लगभग 170000 से अधिक ग्रुप डी की पोस्ट खाली है जिसे जल्द से जल्द भरने की आवश्यकता है रेलवे की पिछली आखिरी भारती 2019 में निकाली गई थी जिसमें 103000 बच्चों का चयन किया गया था इसके बाद से रेलवे में कोई भी नहीं भारती नहीं आई है इस कारण रेलवे में कर्मचारियों की कमी बताई जा रही है।




रेलवे ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया 2024 की पूरी जानकारी नीचे दी गई है


उम्र सीमा ( Age limit )

• न्यूनतम आयु ( minimum ) - 18 years
•अधिकतम (maximum ) -33 years
( Age relaxation as per government rules )

रेलवे ग्रुप डी 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता ( educational qualification for group D 2023)


•10th pass +ITI compulsory  (Scvt /Ncvt )

फॉर्म फीस ( fee structure )

General /OBC /EWS - 500
SC/ST -250

महत्वपूर्ण तिथियां। ( Important Dates )


Apply online - Jan 2024

Admit card - soon

Exam date - soon


रेलवे ग्रुप डी चयन प्रक्रिया (railway group D selection process)


•Written Exam CBT 1  - 100 marks

•Phsycal - details in offical notice

•Merit list

•Document verification

•Medical

रेलवे ग्रुप डी 2024 के लिए सिलेबस ( syllabus for railway group D 2024 )


• General knowledge and current affairs (  सामान्य ज्ञान ) -  20 Marks

• General science 10th Level( सामान्य विज्ञान )- 30 Marks

• Mathematics  10th Level( गणित ) -20 marks

• Reasoning -  30 marks

RRB group D पुरी syllabus की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न 2024 (Railway Group D exam pattern 2024)


रेलवे ग्रुप डी में कुल 100 नंबर की परीक्षा होती है यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसे जिसे CBT 1 परीक्षा के नाम से जाना जाता है इसमें कुल चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं इन चार विषयों के बारे में हमने ऊपर बताया है प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाता है वहीं प्रश्न के गलती करने पर अंक भी काटे जाते हैं अगर आप तीन प्रश्नों का उत्तर गलत देते हैं तो इसके लिए आपका एक अंक को काट लिया जाएगा इसलिए यह प्रयास करें कि जो भी प्रश्न आता है सिर्फ उसे ही बनाएं 

 Frequently asked question  ( FAQ )


रेलवे ग्रुप डी परीक्षा कितने अंको की होती है

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में 100 अंकों की होती है जिसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं सभी सही प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाता है।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है या नहीं

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है प्रत्येक तीन गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाता है।

रेलवे ग्रुप डी में कुल कितने पदों पर आवेदन आने वाली

रेलवे ग्रुप डी में कुल 170000 पदों पर रिक्तियां निकलने वाली है।


रेलवे ग्रुप डी के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता रेलवे बोर्ड की तरफ से जो निर्धारित की गई है वह है 10th + ITI


निष्कर्ष


हमने आपको आगामी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा  2024 की पूरी जानकारी बताई है आखिर कब रेलवे ग्रुप डी परीक्षा भर्ती आ सकती है उसके लिए क्या उम्र सीमा है क्या शैक्षणिक योग्यता है आवेदन शुल्क कितना है रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की सिलेबस क्या है सभी प्रश्नों का उत्तर हमने अपने लेख मैं आपको बताया है अगर आपको हमारे द्वारा बताए गए लेख में कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।


धन्यवाद।


Post a Comment

0 Comments