Assam शिक्षक भर्ती 2024 असम शिक्षा बोर्ड में निकली 14223 पदों के लिए भर्ती आवेदन शुरू

 Assam शिक्षक भर्ती 2024 असम शिक्षा बोर्ड में निकली 14223 पदों के लिए भर्ती आवेदन शुरू

असम राज्य में शिक्षक पद के लिए बहुत बड़ी भर्ती आ गई है जिन लोगों को शिक्षक पदों की भर्ती के लिए बेसब्री से इंतजार था उनका सपना पूरे होने वाला है क्योंकि असम राज्य में शिक्षक पद के लिए 14223 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है इसकी घोषणा असम राज्य के शिक्षा मंत्री रनज पेगगु के द्वारा किया गया असम शिक्षा भारती बोर्ड की तरफ से 14223 पदों की रिक्तियां निकाली गई है जिसमें की 1424 रिक्तियां गत टीचर्स के लिए निकल गई है और 7239 रिक्तियां ग्रेजुएट शिक्षकों के लिए निकल गई है दिन में विभिन्न विषयों जैसे कला विज्ञान हिंदी संस्कृत जैसे अन्य विषयों के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी जो भी उम्मीदवार असम शिक्षा भारती पोर्ट के द्वारा तय किए गए मापदंडों जैसे शैक्षणिक योग्यता आयु जैसे विभिन्न मापदंडों को पूरा करते हैं वह उम्मीदवार इस फॉर्म को भर सकते हैं चलिए जानते हैं क्या है असम शिक्षक भर्ती 2024 के लिए पूरी प्रक्रिया



Assam teacher recruitment 2024 की पूरी जानकारी


Job location- Assam

Assam teacher recruitment 2024 important dates


Official notification. - 27/12/2023


Apply online date - notified soon


Last date of apply online - notified soon




Assam teacher recruitment 2024 age limit


असम शिक्षक भर्ती के लिए जो न्यूनतम आयु सीमा रखी गई है वह जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष रखी गई है अन्य क्रांतिकारी के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा अलग-अलग रखी गई है


EX serviceman -  40 years maximum

OBC/MOBC -  41 years maximum

SC/ST - 43 years maximum

PWD candidates - 48 years maximum



Assam teacher recruitment 2024 education qualification


असम शिक्षक भर्ती 2024 के लिए जो शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है जो कि किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हो जिसमें कम से कम आपके 50% अंक होने चाहिए साथ ही आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से b.ed की डिग्री आपके पास होनी चाहिए 

असम शिक्षक भर्ती 2024 के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वह हायर सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास होने चाहिए


Assam teacher recruitment 2024 selection process


असम शिक्षक भर्ती 2024 के लिए जो सिलेक्शन प्रोसेस है वह कुछ इस प्रकार है जिसमें की सबसे पहले  आपको लिखित परीक्षा देनी होती है लेकिन परीक्षा पास करने पर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है उसके बाद आपका पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता है


Assam teacher recruitment 2024 exam pattern


असम शिक्षक भर्ती Assam शिक्षक भर्ती  Teachers eligibility test cum recruitment test के जरिए चयन किया जाता है असम शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 140 नंबर की लिखित परीक्षा ली जाती है जिनके विषय कुछ इस प्रकार होते हैं

consisting Pedagogy – 50 marks 

 Assam and its People- 50 marks

 General English – 30 marks 

 General Studies & Current Affairs – 10 marks


हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या कांटेक्ट पर जाकर ईमेल कर सकते हैं


Frequently ask question  ( FAQ )


असम शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा 

असम शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए 14223 पदों की भर्ती निकाली गई है जिसका की ऑफिशल नोटिफिकेशन 27 दिसंबर 2023 को दे दिया गया था लेकिन अभी तक का आवेदन कब से किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है

असम शिक्षक भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

असम शिक्षक भर्ती 2024 के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वह कम से कम ग्रेजुएट होने चाहिए जिसमें की 50% अंक कम से कम होने चाहिए साथ ही आवेदक b.ed की परीक्षा  पास होना चाहिए विस्तृत जानकारी हमने अपने ब्लॉग पर लिखा है









Post a Comment

0 Comments