Royal Enfield scrambler 650 जल्द ही होगी लॉन्च क्या होगी कीमत फीचर और स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield scrambler 650 जल्द ही होगी लॉन्च क्या होगी कीमत फीचर और स्पेसिफिकेशन



Royal Enfield बाइक की तरफ से जल्द ही लॉन्च हो सकती है royal Enfield scrambler 650 बाइक राइडर्स काफी बेसब्री से इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं यह बाइक अपनी शानदार लुक्स के वजह से बाइक राइडर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है राइडर्स को इसकी लॉन्च डेट का बेसब्री से इंतजार है और लोग जानना चाह रहे हैं इसकी कीमत क्या होगी क्या है इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज हम इस ब्लॉग में आपको royal Enfield scrambler 650 bike भारत में कब लॉन्च हो सकती है कीमत क्या होने वाली है फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात भी करेंगे तो चलिए जानते हैं इस बाइक के प्राइस फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में ।



Royal Enfield scrambler 650 लॉन्च कब होगी


Royal Enfield scrambler 650 का बाइक ऐंठूसियास्ट राइडर्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कंपनी इस बाइक को अप्रैल में 2024 के बीच में भारत में लॉन्च कर सकती है आईए जानते हैं भारत में क्या हो सकती है royal Enfield scrambler 650 बाइक की कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।


Royal Enfield scrambler 650‌ की कीमत कितनी है

 Royal Enfield scrambler 650 जिसकी भारत में पहली वेरिएंट अप्रैल 2024 तक लॉन्च हो सकती है कंपनी के मुताबिक किसकी अनुमानित कीमत 3.50 लाख रुपए हो सकती है अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है ।



Royal Enfield scrambler 650 specification and features





Royal Enfield scrambler 650 engine

 

इस बाइक में आपको bs6  ऑयल कूल्ड इंजन मिल जाएगा जो की 648cc का है जो की 47 एचपी की पावर और 52 म का टॉर्क जनरेट करती है।


Royal Enfield scrambler 650 transmission

इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन मिल जाएगा।


Royal Enfield scrambler 650 breaks


इस बाइक में आपको आगे और पीछे दोनों ही डिस्क ब्रेक मिल जाएगा जो की डुअल चैनल ABS पर काम करता है।



Royal Enfield scrambler 650 features


Royal Enfield scrambler 650 बाइक की फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिल जाएगा साथ ही बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी और ऐप बेस्ड नेविगेशन सिस्टम भी मिल जाएगा इस बाइक में आपको  हैडलेंप LED मिल जाएगा साथ ही टेल लैंप भी आपको इसमें LED देखने को मिलेगा  और टर्न इंडिकेटर भी आपको इसमें LED मिल जाएगा फीचर्स के मामले में भी यह बाइक आपको काफी ज्यादा आकर्षित करती है।






Post a Comment

0 Comments